Advertisement
ताइक्वांडो की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज से
प्रतियोगिता में पूरे जिले के 400 बच्चे भाग लेंगे बेगूसराय : बरौनी ताइक्वांडो क्लब के तत्वावधान में बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के द्वारा बरौनी आरकेसी उच्च विद्यालय में 16वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 13 व 14 मई को होगी. इस प्रतियोगिता में पूरे जिले के 400 बच्चे भाग ले रहे हैं. जिसमें कल्याण केंद्र के 73 […]
प्रतियोगिता में पूरे जिले के 400 बच्चे भाग लेंगे
बेगूसराय : बरौनी ताइक्वांडो क्लब के तत्वावधान में बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के द्वारा बरौनी आरकेसी उच्च विद्यालय में 16वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 13 व 14 मई को होगी. इस प्रतियोगिता में पूरे जिले के 400 बच्चे भाग ले रहे हैं. जिसमें कल्याण केंद्र के 73 बालक-बालिका भी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर समस्तीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. इसकी जानकारी संघ के जिला सचिव नंदु कुमार ने दी है.
श्री कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग में सृष्टि कुमारी, आस्था कुमारी, अनुष्का मैत्रा, श्रेयांश बनर्जी, गौरव शरण, प्रिंस कुमार, आलोक कुमार, त्रिजल सिंह, राजवीर, विश्वजीत भगत, अभयान राज, आदित्या सिंह, सर्वज्ञा मिश्रा भाग लेंगे. कैडेट बालक-बाजिका वर्ग में अवन्तिका कुमारी, अनुराधा कुमारी, नेहा वाजिया, प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, ग्रेसी शरण, श्रेया रानी, अमीषा भारती, धैर्य प्रकाश गुप्ता, उत्पल कांत, अनिकेत कुमार, सूर्याराज, आयूष कुमार, सिधेश कुमार झा आदि भाग लेंगे. इस तरह जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभागी भी लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement