खगड़िया से वीरपुर पूर्वी में आयी थी बरात, नशे में था दूल्हा
Advertisement
दुल्हन ने किया शादी से इनकार
खगड़िया से वीरपुर पूर्वी में आयी थी बरात, नशे में था दूल्हा दूल्हा सहित परिजन तीन दिनों तक रहे बने रहे बंधक दहेज दिये उपहार को लौटाने पर हुए मुक्त बेगूसराय/वीरपुर : नशेड़ी दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. यह मामला वीरपुर गांव का है. इसके बाद लड़की वालों ने […]
दूल्हा सहित परिजन तीन दिनों तक रहे बने रहे बंधक
दहेज दिये उपहार को लौटाने पर हुए मुक्त
बेगूसराय/वीरपुर : नशेड़ी दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. यह मामला वीरपुर गांव का है. इसके बाद लड़की वालों ने दूल्हा सहित उसके पांच परिजनों को तीन दिनों तक बंधक बनाये रखा. मिली जानकारी के अनुसार वीरपुर पूर्वी निवासी रवींद्र शर्मा ने अपनी पुत्री वसंती कुमारी की शादी नगर थाना खगड़िया के आवास बोर्ड निवासी स्व विश्वनाथ शर्मा के पुत्र पोटो शर्मा उर्फ अमित के साथ पांच मई के तय किया था. निश्चित तिथि पर खगड़िया से बरात गाजे-बाजे के साथ वीरपुर रवींद्र शर्मा के यहां पहुंची. हंसी खुशी रस्म अदायगी होने लगी. परंतु एन वक्त पर लड़की ने दूल्हे को नशे की हालत में देख कर शादी से इनकार कर दिया.
इसके बाद शादी समारोह में हलचल मच गयी. इस दौरान महिलाओं के द्वारा गाये जा रहे मंगल गीत भी अचानक बंद हो गया. लोगों को यह समझ में नहीं आया कि आखिर अचानक क्या बात हो गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक समारोह में भगदड़ मच गयी. नतीजतन पांच मई को शादी नहीं हुई एवं लड़की वालों ने अपने द्वारा दिये गये दहेज को लौटाने को लेकर दूल्हा सहित उसके पांच परिजनों को बंधक बना कर रखा. जनप्रतिनिधियों एवं गांव के प्रबुद्ध लोगों की पहल के बाद लड़का पक्ष के द्वारा लिये गये दहेज रूपी उपहार को लौटाने के बाद सोमवार को तीन दिनों के बाद दूल्हा सहित उनके परिजन को मुक्त किया गया. इस घटना की चहुंओर चर्चा हो रही है. लोग लड़की के निर्णय की सराहना भी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement