प्रदर्शन. दो घंटे तक एनएच 31 रहा ठप, लोगों को हुई परेशानी
Advertisement
माले का बलिया बंद रहा असरदार
प्रदर्शन. दो घंटे तक एनएच 31 रहा ठप, लोगों को हुई परेशानी हमले के विरोध में दिया धरना बेगूसराय : महादलित युवक संजू राम पर जानलेवा हमले, जिले में बढ़ते अपराध के कारण निर्दोष लोगों की जा रही जान के विरोध व अपराधियों को सत्ता एवं विपक्ष के द्वारा राजनीतिक-प्रसाशनिक संरक्षण बंद करने की मांग […]
हमले के विरोध में दिया धरना
बेगूसराय : महादलित युवक संजू राम पर जानलेवा हमले, जिले में बढ़ते अपराध के कारण निर्दोष लोगों की जा रही जान के विरोध व अपराधियों को सत्ता एवं विपक्ष के द्वारा राजनीतिक-प्रसाशनिक संरक्षण बंद करने की मांग को लेकर भाकपा माले के द्वारा घोषित बलिया बंद व बेगूसराय दो घंटे चक्का जाम आंदोलन का पूरा असर रहा. शहर के ट्रैफिक चौक पर एनएच 31 को माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पूरी तरह दो घंटे तक ठप दिया .
इस दौरान कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण एनएच 31 व शहर के स्टेशन रोड,पावर हाउस चौक व कचहरी रोड में दो घंटे तक अफरा तफरी बनी रही. संगठन के जिला सचिव दिवाकर कुमार,खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कचहरी रोड स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया
जो ट्रैफिक चौक पहुंच कर एन एच 31 को जाम करते हुए सभा में तब्दील हो गया . इस अवसर पर माले जिला सचिव दिवाकर ने कहा कि जिले में वर्ष 2016 में चले बेदखल परचाधारियों का दखल व मान सम्मान आंदोलन के क्रम में सामंती अपराधी ताकतों द्वारा पांच महादलितों की हत्या कर दी गयी थी जिसमें महेश राम व राम प्रवेश राम हत्याकांड का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है तो वहीं चश्मदीद गवाह संजू राम के ऊपर हत्या की नीयत से हमला कर न्याय पाने की उम्मीद पर पानी फेरा जा रहा है.
दोहरे हत्याकांड के नौ-नौ आरोपित छुट्टा घूम रहे हैं. जिले में लोग आपराधिक घटनाओं से त्रस्त हैं वहीं प्रशासन और सरकार मूकदर्शक बनी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी करे व घायल के इलाज का खर्च भी वहन करे . खेग्रामस नेता चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि राज्य में चल रहे वास-आवास,भूमि-अधिकार आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं-कार्यकर्ताओं का दमन करने के लिए राज्य सरकार के इशारे पर फर्जी मुकदमा व हमला करवाया जा रहा है.
इसी कड़ी में माले विधायक सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा सहित सैकड़ों दलित-महादलित नेता कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर रखा गया है. राज्य सरकार आंदोलन का दमन करना बंद कर सभी निर्दोषों को रिहा करे. इस अवसर पर बैजू सिंह,उमेश बैठा,डॉ यू चंद्रा,रामचंद्र राम,उत्तम पासवान,गौड़ी पासवान,सुरेश पासवान,राजेंद्र महतो, रामबालक पासवान,पप्पू सदा समेत अन्य लोगों ने सड़क जाम में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement