बेगूसराय : सदर प्रखंड के चंद्रमा अशर्फी भगीरथ सिंह इंटर कॉलेज खम्हार में शनिवार को शिक्षकों के मसीहा वासुदेव प्रसाद सिंह की चौथी स्मृति दिवस मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो चंद्रमौली प्रसाद ने की. कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने स्व वासुदेव बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. वरीय शिक्षक प्रो सुनील सिंह ने कहा कि वासुदेव बाबू अपने मृदुल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के कारण संपूर्ण बिहार के शिक्षा कर्मियों के प्रिय थे.
अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि वासुदेव बाबू राजनीतिक परिवेश में हुए आमजनों के बीच मस्तमौला व फकीर नेता के रूप में चर्चित रहे थे. इस मौके पर प्रो बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने पूर्व एमएलसी वासुदेव बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर प्रधान सहायक रजनीकांत सिंह, प्रो अरुण राय, प्रो अशोक सिंह,अरविंद पासवान आदि थे. दूसरी ओर शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के बैनर तले सर्वोदयनगर बेगूसराय में वासुदेव बाबू की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह ने की.