बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर में चोरों ने मंगलवार की देर रात एक घर में घुस कर मकान मालिक सहित किरायेदार के रूम का ताला तोड़ कर नकदी सहित कई जरुरी कागजात चुरा लिया. इस संबंध में घर के मालिक राजौरा निवासी शिक्षक मनोज कुमार मिश्र ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.शिक्षक ने बताया कि वह वर्तमान में सजानंद नगर स्थित अपने मकान में रहता है.बुधवार की सुबह लगभग चार बजे जब गृह स्वामी उठे तो देखा की उनके दूसरे रूम के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है
.साथ ही उस मकान में किराये पर रह रहे शंभु राय के रूम के दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ है.जब शिक्षक दंपति ने अपने रूम की तलाशी ली तो उनके रूम के गोदरेज में रखा 10 हजार नकद,शिक्षक सेवा पुस्तिका,घर के सभी सदस्यों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं महंगे कपड़े गायब थे. साथ ही किरायेदार शंभु राय के रूम में रखे डेढ़ भर सोने के जेवर,जरुरी कागजात एवं कपडे गायब थे. शिक्षक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.थानाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है.