विरोध में कर्मचारियों ने शहर में निकाला जुलूस
Advertisement
दंडात्मक कार्रवाई पर लगाएं रोक
विरोध में कर्मचारियों ने शहर में निकाला जुलूस बेगूसराय : बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में शनिवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल सैकड़ों कर्मचारी झंडा बैनर एवं अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लेते हुए अपने मांगों से समर्थन में सरकार के विरोध में नारा लगा रहे थे. […]
बेगूसराय : बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में शनिवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल सैकड़ों कर्मचारी झंडा बैनर एवं अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लेते हुए अपने मांगों से समर्थन में सरकार के विरोध में नारा लगा रहे थे. जुलूस कर्मचारी भवन से चल कर नवाव चौक, नगर निगम चौक, सदर अस्पताल, न्यू मार्केट, नगर थाना होते हुए समाहरणालय से उत्तरी द्वार पहुंचा एवं जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एक सभा भी आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजनंदन चौधरी ने की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री रामदेव साहू ने कहा कि जमाबंदी कंप्यूटराइजेशन कार्य के नाम पर राजस्व कर्मचारी को प्रताडि़त एवं दंडित किया जा रहा है.
जो सरासर गलत है. इस प्रदर्शन के माध्यम से जिला संघ इसका विरोध करती है. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी के जिला मंत्री मुरारी मोहन ने भू-अभिलेख कंप्यूटराइजेशन संघ के नाम पर राजस्व कर्मचारी पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग तथा सरकार से कर्मचारी विरोधी नीति का आलोचना करते हुए सरकार से सातवां वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू करने, ठेका, संविदा मानदेय कर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर अपनी आवाज बुंलद की. मौके पर अजय कुमार सिन्हा, मथुरा ठाकुर, रामशंकर प्रसाद सिंह, श्याम नंदन ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, शंकर मोची, रामप्रकाश चौधरी, भगीरथ प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, पूणेंदु कुमार झा, मुरारी प्रसाद, रामविलास राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement