हादसा . अनियंत्रित टेंपो के पलटने से हुई घटना, परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
हादसा . अनियंत्रित टेंपो के पलटने से हुई घटना, परिजनों में मचा कोहराम बेगूसराय : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के फतेहपुर शिखा पेट्रोल पंप के पास टेंपो पलटने से एक महिला की मौत हो गयी. इस संबंध में लाखो सहायक थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एक टेंपो बीआर01पीएफ […]
बेगूसराय : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के फतेहपुर शिखा पेट्रोल पंप के पास टेंपो पलटने से एक महिला की मौत हो गयी. इस संबंध में लाखो सहायक थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एक टेंपो बीआर01पीएफ 3357 बलिया से बेगूसराय आ रहा थी. इसी दौरान फतेहपुर के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो पलटने से उस पर सवार एक महिला नीचे दब गयी. सूचना संबंधित थाने को दी गयी. लाखो सहायक थानाध्यक्ष संतोष कुमार बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाये,जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. महिला की मौत के बाद उसके पर्स में रखे टेलीफोन नंबर पर उसके परिजन को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की पहचान चेरियारबरियारपुर थाने के राजीव सिंह की 25 वर्षीया पत्नी चंदा देवी के रूप में की गयी. परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement