बेगूसराय : आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन बेगूसराय परिषद के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा से बीएड की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. इस अवसर पर छात्रों का जुलूस पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकल कर नारेबाजी करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर जीडी कॉलेज पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सजग कुमार ने कहा कि शिक्षक लगभग 20 दिनों से हड़ताल पर हैं
जिसके कारण इंटर,मैट्रिक के कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य भी बाधित है.उस स्थिति में सरकार का उनकी मांगों को मानने के बजाय कान में तेल डालकर सोना, छात्रों के भविष्य के लिए खतरनाक साबित होगा,जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि बीएड करने के लिए लाखों रुपये की जरूरत होती है,जो पढ़ने वाले गरीब छात्र से संभव नहीं है.शिक्षक योग्य छात्रों के साथ छलावा एवं रोजगार सें वंचित करने की साजिश कर रही है.
जिला उपाध्यक्ष शंभु देवा ने कहा कि शिक्षक पात्रता के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, गौरव कुमार,भवानी यादव,सौरव यादव,विमल कुमार,विकास कुमार,रौशन कुमार,हेमचंद्र कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.