10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

री-एडमिशन के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च

बेगूसराय : मंगलवार को फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ पार्टी कार्यालय से ट्रैफिक चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला. इसमें दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए व निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ जमकर नारे लगाये. मार्च का नेतृत्व मोनू राजपूत व संचालन धनंजय ने किया. सभा को संबोधित करते हुए […]

बेगूसराय : मंगलवार को फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ पार्टी कार्यालय से ट्रैफिक चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला. इसमें दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए व निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ जमकर नारे लगाये. मार्च का नेतृत्व मोनू राजपूत व संचालन धनंजय ने किया. सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि निजी विद्यालयों की मनमानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

हर साल स्कूल की फीस दोगुनी कर दी जाती है. ऊपर से विभिन्न प्रकार का शुल्क हर वर्ष लाद दिया जाता है. प्रतिरोध की कहीं कोई गुंजाइश नहीं. परीक्षा में विद्यार्थियों को शामिल नहीं होने दिया जाता या स्कूल से निष्कासन करने की धमकी दी जाती है. प्रशासन कहता है कि हमारे हाथ बंधे हुए हैं. रोकने का कोई कानून नहीं है. ये क्या बात हुई. जनता लूट रही और प्रशासन धृत राष्ट्र बना हुआ है. हर वर्ष पुस्तक बदल दी जाती है. पुस्तक स्कूल से ही खरीदना पड़ता है.

उस पर भी बहुत महंगी. हर साल पुस्तक बदलने का क्या औचित्य है. किशन, राहुल, सौरव आदि ने कहा कि प्रशासन कुंभकर्णी नींद तोड़े व इन पर लगाम लगाये नहीं तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर बंटी, अप्पू, केशव, गोलू, लालू, मो अफजल, अबू बकर, शंकर, प्रियांशु, निशांत, श्रवण, अमरेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें