Advertisement
रसोई गैस के रिसाव से लगी आग, आठ झुलसे
गढ़हारा : बरौनी थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के अनुसूचित मुहल्ले में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग से एक ही परिवार के सात लोग झुलस गये. इस हादसे में गैस की जानकारी दे रहा मैकेनिक भी घायल हो गया. बताया जाता है कि गुरुवार को बरौनी गैस एजेंसी के मेकैनिक सुमित कुमार उर्फ […]
गढ़हारा : बरौनी थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के अनुसूचित मुहल्ले में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग से एक ही परिवार के सात लोग झुलस गये. इस हादसे में गैस की जानकारी दे रहा मैकेनिक भी घायल हो गया. बताया जाता है कि गुरुवार को बरौनी गैस एजेंसी के मेकैनिक सुमित कुमार उर्फ बिट्टू वार्ड सदस्य रवींद्र दास के घर में घरेलू गैस सिलिंडर में गड़बड़ी की जांच कर रहा था. इस दौरान वह रेगुलेटर खोलने एवं लगाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहा था. इससे सिलिंडर से गैस निकल रहा था. इसी बीच घर के एक बच्चे ने माचिस की तीली जला दी.
इससे चंद मिनटों में ही आग की लपट घर के सदस्यों एवं मेकैनिक को अपने आगोश में ले लिया. अचानक आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान वार्ड सदस्य रवींद्र दास, राम बालक दास (18 वर्ष), हेमंती देवी (23), धर्मेंद्र दास, प्रियंका कुमारी(10), रागिनी कुमारी (11), नंदन कुमार(11) व मेकैनिक सुमित कुमार गंभीर रूप से झुलस गये. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल बेगूसराय में भरती कराया गया. परिजनों के अनुसार रामबालक दास, रागिनी व प्रियंका कुमारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं सुमित कुमार का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement