नीमाचांदपुरा : पुलिस की तत्परता से होली में शराब खपाने की योजना ध्वस्त हुई. गुप्त सूचना के आधार पर नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने नीमा गांव में छापेमारी कर 13 बोतल विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि पकड़े गये शराब तस्कर नीमा गांव निवासी काजल महतो और महेश महतो हैं. दोनों सगे भाई हैं. दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडकंप मच गया है.
ज्ञात हो की सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार मुहिम चलायी जा रही है. गत दिनों संगोकोठी और जगदीशपुर में महुआ शराब बनाने की फैकटरी का भंडाफोड़ किया गया था.