Advertisement
बरात निकलने के दौरान हुई फायरिंग में छात्र घायल
बेगूसराय/बछवाड़ा : जिले के बछवाड़ा थाना के क्षेत्र के भरौल गांव में बुधवार की रात शादी की खुशी में फायरिंग के दौरान एक 14 वर्षीय छात्र को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र को गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. घायल छात्र की पहचान भरौल निवासी रामाकांत कुंवर के […]
बेगूसराय/बछवाड़ा : जिले के बछवाड़ा थाना के क्षेत्र के भरौल गांव में बुधवार की रात शादी की खुशी में फायरिंग के दौरान एक 14 वर्षीय छात्र को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र को गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. घायल छात्र की पहचान भरौल निवासी रामाकांत कुंवर के पुत्र धीरज ईश्वर के रूप में की गयी. घायल को मृत समझ कर लोग तुरंत इधर-उधर भाग निकले. परिजनों ने घायल को चिंताजनक स्थिति में एलेक्सिया अस्पताल बेगूसराय में भरती कराया.
जहां डॉ धीरज कुमार शांदिल्या के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर धीरज की जान बचायी. जानकारी के अनुसार भरौल गांव में एक व्यक्ति की शादी थी. बरात बरौनी प्रखंड हाजीपुर के लिए निकल रही थी. बरात में शामिल कुछ लोग हवाई फायरिंग कर खुशी जाहिर करने लगे. फायरिंग के दौरान एक गोली धीरज का सिने में जा लगी. इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. धीरज के गिरने के बाद कोहराम मचने लगा. आधी रात को ऐलेक्सिया अस्पताल लाया गया.
इधर बछवाड़ा के थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से घटना की सूचना मिली है. लेकिन अब तक किसी ने न तो आवेदन दिया है और न ही मौखिक सूचना दी है. वैसे अपने स्तर से मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement