21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन. मांगें पूरी नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह की दी चेतावनी बेगूसराय : साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर-हाजीपुर टोला के दलित-महादलितों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अपनी मांग पत्र पुलिस कप्तान को सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव के कुछ लोग महादलितों की परचा की जमीन […]

प्रदर्शन. मांगें पूरी नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह की दी चेतावनी

बेगूसराय : साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर-हाजीपुर टोला के दलित-महादलितों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अपनी मांग पत्र पुलिस कप्तान को सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव के कुछ लोग महादलितों की परचा की जमीन को हड़पना चाहते हैं. साथ ही एससी व एसटी समझ कर प्रताड़ित भी किया जाता है. पुरानी दुश्मनी साधने की नियत से असामाजिक तत्वों द्वारा अनुसूचित जातियों के बीच प्रलोभन देकर आपस में लड़ाया जाता है. पंचवीर हाजीपुर निवासी दिनेश दास की पत्नी कंचन देवी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन के जरिये बताया कि चोरी का प्रयास करते गांव के
ही रूदल सदा को पकड़े जाने पर मामला दर्ज करने तथा रामबालक साह द्वारा लीला देवी को परचे के तहत दी गयी भूमि हड़पने का विरोध करने, एससी व एसटी थाना कांड संख्या 63/16 दर्ज किये जाने पर उक्त लोगों द्वारा साजिश के तहत अनुसूचित परिवारों को प्रलोभन देकर झूठे मुकदमे में बार-बार फंसाया जा रहा है. इस संबंध में आवेदिका ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक को पूर्व में आवेदन दी थी. कार्रवाई नहीं होने पर आवेदिका के साथ गांव के अन्य अनुसूचित परिवारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे पीड़ितों ने बताया कि गांव के इन असामाजिक तत्वों द्वारा गांव का माहौल खराब किया जा रहा है. इस मामले में आवेदिका ने साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या 179/16 की जांच सीबीआइ एवं सीआइडी से करवाने की मांग कर निर्दोषों को न्याय दिलाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस आंदोलन के बाद भी न्याय नहीं मिला तो हमलोग सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे. जिसकी पूरी जवाबदेही पुलिस-प्रशासन की होगी. इस मौके पर एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें