मटिहानी : थाना क्षेत्र के बबुरबन्ना टोला में बुधवार की शाम अपराधियों ने हत्या की नीयत से स्व शेखो सिंह के 35 वर्षीय पुत्र गोपाल सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया. इस घटना में उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक घर पर ही बैठा हुआ था. इसी क्रम में कंबल ओढ़े अपराधी पहुंचे और बिना कुछ कहे गोली चला दी. गोली लगते ही युवक बेहोश होकर गिर पड़ा.
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकला. घटना के बाद में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्क्षण घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस पहुंची और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि पैसे के लेन-देन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों थाना क्षेत्र में लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अगर शीघ्र अपराध पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.