बरौनी : जीआरपी बरौनी ने गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस से मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में रेल पुलिस का वांटेड गांजा तस्करी का सरगना मानव वनिक को गिरफ्तार कर लिया. रेल पुलिस ने मानव वनिक को पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार जिले के फलाकांटा सुभाष कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर प्रतिबंधित गांजे के साथ 23 नवंबर 2016 को 12423 राजधानी एक्सप्रेस के बी-9 कोच में बर्थ संख्या 50-51 पर सफर कर रहा था. बरौनी जंकशन पर राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी कर रेल पुलिस ने चार बैग में रखे कुल 40 किलो
अवैध गांजा के साथ पश्चिम बंगाल के कूचबिहार रासपुर कोतवाली निवासी शातिर तस्कर भजन सरकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ट्रेन में छापेमारी के दौरान सरगना मानव वनिक पपीता खाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जीआरपी थाना बरौनी में गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध पूर्व से ही राजधानी एक्सप्रेस में गांजा की तस्करी की प्राथमिकी दर्ज है. रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध रेलवे कोर्ट से अरेस्ट वारंट निर्गत था. इसी आलोक में जीआरपी ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी कर शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. रेल डीएसपी अंजनी कुमार सिंह ने जीआरपी थाने में गिरफ्तार सरगना से पूछताछ की.