21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइ ओवर नहीं बनने से आक्रोश

बेगूसराय(नगर) : लंबे समय से बेगूसराय शहर के लोग न सिर्फ जाम की समस्या से जूझ रहे हैं वरन ट्रैफिक की व्यस्तता के चलते सड़क हादसे का भी शिकार हो रहे हैं. लोगों की बढ़ रही परेशानी के बावजूद इस दिशा में नगर निगम, प्रशासन व सरकार के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा […]

बेगूसराय(नगर) : लंबे समय से बेगूसराय शहर के लोग न सिर्फ जाम की समस्या से जूझ रहे हैं वरन ट्रैफिक की व्यस्तता के चलते सड़क हादसे का भी शिकार हो रहे हैं. लोगों की बढ़ रही परेशानी के बावजूद इस दिशा में नगर निगम, प्रशासन व सरकार के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

फ्लाइ ओवर के लिए नहीं हो रही सुगबुगाहट :पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर फोरलेन निर्माण कार्य शुरू हो गया है लेकिन शहरी क्षेत्र में फ्लाइओवर की सुगबुगाहट नहीं होने से विभिन्न संगठनों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है. लोग वर्षों से आस लगाये हुए थे कि एनएच 31 पर फोरलेन बनने के समय फ्लाइ ओवर का निर्माण कराया जायेगा. लेकिन जब यह पता चला है कि बिना फ्लाइ ओवर के ही एनएच 31 के शहरी क्षेत्र में फोरलेन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे आक्रोश बढ़ गया है.
जो कभी भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है.
सिंघौल से खातोपुर तक है फ्लाइओवर की जरूरत :बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में कुल 45 वार्ड है. जिसकी कुल आबादी लगभग ढाई लाख के आसपास है. बताया जाता है कि निगम क्षेत्र में सिंघौल से लेकर खातोपुर तक सड़क पर काफी दबाव है. हमेशा इन जगहों पर जाम की समस्या से लोग हलकान होते हैं. शहरी क्षेत्र में एनएच के गुजरने से आये दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं. इस परिस्थिति में सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाई ओवर की सख्त जरूरत है. अब सवाल यह उठता है कि जिस समय एनएच 31 पर फोरलेन बनाने के लिए सरंचना तैयार की जा रही थी उस समय बेगूसराय नगर निगम एवं जिला प्रशासन के द्वारा शहरी क्षेत्र में फ्लाइ ओवर बनाने के लिए जोरदार पहल क्यों नहीं की गयी. अगर उस समय सकारात्मक रूप से इस संबंध में आवाज उठायी गयी होती तो सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बनाने का रास्ता साफ हो गया होता.
फ्लाइओवर के लिए संयुक्त रूप से चलाना होगा अभियान:बेगूसराय शहर में जिस तरह से व्यस्तता बढ़ी है और आबादी में तेजी से वृद्धि होती जा रही है. उस परिस्थिति में बिना फ्लाइ ओवर के शहरवासियों को समस्या से निजात नहीं मिल सकता है. इसके लिए कोई भी दल हो या संगठन एकजुटता के साथ आवाज बुलंद करना होगा. तभी इस कार्य को धरातल पर उतारा जा सकता है .
फ्लाइ ओवर के लिए शुरू हो गया आंदोलन :बेगूसराय में लगातार जाम की समस्या व सड़क हादसे पर विराम लगाने के लिए सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बनाने की मांग के लिए आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. युवा संघर्ष के सदस्यों ने पहले चरण में इसके लिए पैदल मार्च कर आंदोलन की शुरुअात कर दी है. युवा संघर्ष के सदस्यों का साफ शब्दों में कहा कि एनएच 31 पर हो रहे दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण वाहनों का भारी दबाव है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाइ ओवर का निर्माण ही एक मात्र विकल्प है. इसके लिए हमलोग जोरदार लड़ाई लड़ेंगे.
पहल करने की जरूरत
जिस तरह से बेगूसराय नगर निगम के इलाके में व्यस्तता बढ़ गयी है. वैसे में फ्लाइ ओवर के निर्माण की सख्त जरूरत है. इसके बन जाने से शहरवासियों को बहुत हद तक राहत मिल जायेगी
पंकज कुमार,निदेशक,उड़ान इंटरनेशनल स्कूल,बेगूसराय
एनएच 31 पर फोरलेन बनने से पूर्व सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बनाने के लिए पहल करना चाहिए. बेगूसराय जैसे शहर में इसकी सख्त जरूरत है.
डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह,आइएमए मुुंगेर जोनल अध्यक्ष
बेगूसराय शहर में फ्लाइओवर के निर्माण के लिए जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. बिना फ्लाइओवर के फोरलेन बनने से जाम व सड़क दुर्घटनाओं में भारी इजाफा होगा.
अंजनी कुमार सिंह,माकपा नेता,बेगूसराय
बेगूसराय शहर में फोरलेन बनने से पहले फ्लाइ ओवर की मांग लंबे समय से की जा रही है. इस दिशा में सकारात्मक पहल की जरूरत है ताकि शहरवासियों को समस्याओं से निजात मिल सके.
विष्णुदेव सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता,बेगूसराय
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बनाने के लिए सरकार एवं विभागीय मंत्री को पत्र भी समर्पित किया गया है.
उपेंद्र प्रसाद सिंह, महापौरबेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें