14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीडी कॉलेज को मिला अवार्ड आॅफ एक्सलेंस

सम्मेलन का समापन. दर्शन परिषद का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का हुआ समापन बेगूसराय(नगर) : दर्शन परिषद का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन मंगलवार को जीडी कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हो गया. इस मौके पर दर्शन परिषद बिहार ने जीडी कॉलेज बेगूसराय को वर्ष 2017 के लिए अवार्ड ऑफ एक्सलेंस पुरस्कार प्रदान किया. कॉलेज की […]

सम्मेलन का समापन. दर्शन परिषद का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का हुआ समापन

बेगूसराय(नगर) : दर्शन परिषद का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन मंगलवार को जीडी कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हो गया. इस मौके पर दर्शन परिषद बिहार ने जीडी कॉलेज बेगूसराय को वर्ष 2017 के लिए अवार्ड ऑफ एक्सलेंस पुरस्कार प्रदान किया. कॉलेज की ओर से प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.
पुरस्कार प्रदान करते हुए गांधीवादी विचारक सह पूर्व सांसद डॉ रामजी सिंह ने कहा कि जीडी कॉलेज ने बिहार के शैक्षणिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने बताया कि वे भी इस कॉलेज में दर्शन के प्राध्यापक रहे हैं. इस मौके पर दर्शनशास्त्र विभाग जीडी कॉलेज की पूर्व छात्रा किरण कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इनका हाल ही में बीपीएससी के द्वारा एलएन मिथिला विश्वविद्यालय में व्याख्याता के रूप में चयन हुआ है. जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने उनके चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की.
दस प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार :दर्शन परिषद बिहार के समापन सत्र में कुल दस सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें पांच प्रतिभागियों को समता प्रसाद स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डॉ सुंधाशु शेखर, गौरव कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, ईश्वरचंद एवं सुशांत कुमार शामिल हैं.
सम्मेलन में प्रस्तुत किये गये दर्जनों आलेख :अधिवेशन के दूसरे दिन पांच विभागों में दर्जनों आलेख प्रस्तुत किये गये. ये विभाग हैं. नीति दर्शन, समाज दर्शन, धर्म दर्शन तत्व मीमांसा एव तर्क वैज्ञानिक विधि. इन विभागों की अध्यक्षता डॉ एचएन पांडेय, डॉ रंजना कुमार,डॉ ज्ञानंजय , डॉ अमरनाथ झा एवं डॉ एन पी तिवारी शामिल हैं.
समापन समारोह में वक्ताओं ने रखे अपने विचार:सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रंजु गीता ने कहा कि भागमभाग एवं आधुनिकता की इस दुनिया में दर्शन ही आशा की किरण है. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने की जरूरत है. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक ऋषिदेव ने कहा कि दर्शन सबसे अच्छा विषय है. दर्शन को पढ़ने से जीवन जीने की दृष्टि मिलती है. डॉ रामजी सिंह ने कहा कि दर्शन जीवन का नवनीत है. इससे झंझावातों के बीच जीने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि अगर वे दर्शन के विद्यार्थी नहीं होते तो 93 साल की जीवन नहीं जी पाते. समारोह में अध्यक्ष प्रो प्रभु नारायण मंडल, डॉ रमेशचंद्र सिंहा, प्रो महेश सिंह समेत अन्य लोगों ने
अपने विचार रखे. समारोह की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष बी एन ओझा ने की. कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट डॉ श्यामल किशोर ने प्रस्तुत किया. अतिथियों का स्वागत जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने किया. समारोह के अंत में रंगदर्शन के कुंदन कुमार एवं एनसीसी के शशिकांत पांडेय को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया.
दर्शन परिषद में प्रस्तुत नाटक ने खड़ा किया सवाल :नारियों के बैगर भारतीय दर्शन अधूरा है . मां , बहन , प्रेमिका , पत्नी चाहिए तो बेटी क्यों नहीं .कुछ इन्हीं सवालों के केंद्र बिंदू में नाटक यत्र नार्यस्तु पूजयंते की प्रस्तुति देर शाम जी डी कॉलेज के सभागार में की गयी. दर्शन परिषद बिहार के 39 वें वार्षिक अधिवेशन के मौके पर आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन द्वारा गणेश कुमार के निर्देशन में नाट्य प्रस्तुति की गयी. निर्देशक ने नाटक में संवादों के बीच नारी अस्तित्व को लेकर कई सवालों को आम जनमानस के बीच रखा. नाटक में कोख से लेकर क्र ब तक कहीं भी सुरिक्षत नहीं हैं बेटियां के संवाद ने उपस्थित दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया. नाटक में अंकिता सिन्हा, चांदनी कुमारी, वसुधा, वर्षा, तनीशा, ईशा, अमरेश, राहुल , मनीष, रोहित वर्मा ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. नाटक में संगीत नरेश कुमार , दिनेश दिवाना, निरंजन कुमार और प्रकाश व्यवस्था रवि वर्मा और मंच प्रबंधन राधे कुमार , राजू कुमार का रहा. वहीं इसके पूर्व वीरेंद्र कुमार मुन्ना के गायन से उपस्थित दर्शक मंत्र मुग्ध रहे. छाप तिलक सब छिनी रे मुझसे नैना मिलाके , अच्छे लोग हैं अगसर ढूंढना जरूरी है जैसे गजलों से लोगों का दिल जीत लिया. तबला पर जहां संजीत संगत कर रहे थे वहीं अशोक कुमार ने नाल वादन कर रहे थे. वहीं कार्यक्रम का आकर्षण बने नयन मांझी , स्वर्णम उपाध्याय , श्वेता चौधरी के मंगलाचरण , नवदुर्गा की ओडीसी प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया. वहीं जलवा की प्रस्तुति में राजु कुमार ने की. मंच संचालन प्रो कमलेश कुमार और प्रो कुंदन कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें