बेगूसराय : पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकिल्पत श्री विनायक बजाज एजेंसी ने अब सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की रक्षा में एक सराहनीय कदम उठाया है. एजेंसी में बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को एक पौधे के साथ दो लाख का दुर्घटना बीमा मुफ्त में किया जा रहा है. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि सड़क हादसे का शिकार लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है.
इस परेशानियों से निजात दिलाने के लिये एनएच 31 के किनारे शहर के सिंघोल स्थित श्री विनायक बजाज एजेंसी ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इस एजेंसी में बाइक खरीदने पर ग्राहक को दो लाख रुपये का नि:शुल्क बीमा भी किया जा रहा है. इस स्कीम का लाभ 26 जनवरी से ग्राहकों को मिलने भी लगे हैं. एजेंसी के संचालक राजू कुमार ने बताया कि बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के साथ शो रूम में आने वाले व्यक्ति को भी फ्री बीमा का लाभ देने की परंपरा शुरू की गयी है.