भगवानपुर : कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में शुक्रवार को भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. धरना में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन .विकलांग पेंशन लाभुकों की समस्या फसल क्षतिपूर्ति धान क्रय के मामले सहित सर्वे में नजराना के मामले शामिल है .धरनार्थियों को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन लाभुकों के अधिकांश के खाते में राशि नहीं पंचायत सचिव एवं बीडीओ की लापरवाही के कारण नहीं पहुंची.
जिससे लाभुक परेशान हैं. अगर समय पर डाटा भेज दिया जाता तो गरीब लाभुक दरदर की ठोकर खाने को मजबूर नहीं होते. वहीं किसान नेता अशोक सिंह ने कहा कि पिछले साल का फसल क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान अब तक किसानों को नहीं किया गया है, जिससे किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. सर्वे अमिन किसानों को सर्वे परिपोट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं .इसके साथ ही पाला से किसानों के आलू मक्का की फसल की क्षति हुई है, इसके लिए मुआवजा दिया जाये. मौके पर राजेश कुमार सिंह. सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.