आयोजन. राष्ट्रीय पर्व को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
Advertisement
गांधी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
आयोजन. राष्ट्रीय पर्व को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त गांधी स्टेडियम में किया गया अभ्यास बेगूसराय : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गांधी स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर जहां आकर्षक पंडाल बनाया गया है. वहीं आसपास के क्षेत्रों […]
गांधी स्टेडियम में किया गया अभ्यास
बेगूसराय : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गांधी स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर जहां आकर्षक पंडाल बनाया गया है. वहीं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. 26 जनवरी का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए मंगलवार को अभ्यास किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि 68 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा. इन्होंने कहा कि कार्यक्रमों को संदेशात्मक ढ़ंग से प्रस्तुत किया जायेगा.
स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर किया जायेगा माल्यार्पण :गणतंत्र दिवस 2017 के अवसर पर विभिन्न स्थानों यथा शहीद स्मारक, वीर कुंवर सिंह चौक, आंबेडकर चौक, सुभाष चौक, हरहर महादेव चौक, श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम, पटेल चौक, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय, गांधी चौक आदि पर महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. छात्र-छात्राओं द्वारा हर गली मुहल्ले में देशप्रेम, राष्ट्रपिता तथा स्वाधीनता संग्राम के महानायकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने वाले नारों एवं गीतों के साथ प्रभातफेरी निकाली जायेगी. सभी बच्चे स्कूल पोशाक में सुसज्जित एवं परिधानयुक्त रहेंगे.
सुबह नौ बजे गांधी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह :गणतंत्र दिवस के मौके पर 09.00 बजे पूर्वाह्न गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. समाहरणालय परिसर में 10.05 बजे पूर्वाह्न, जिला पर्षद में 10.15 बजे पूर्वाह्न, विकास भवन में 10.20 बजे पूर्वाह्न, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.30 बजे पूर्वाह्न, सदर अनुमंडल कार्यालय में 10.35 बजे पूर्वाह्न, गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में 10.45 पूर्वाह्न, नगर थाना में 10.55 बजे पूर्वाह्न, पुलिस केंद्र में 11.40 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जायेगा.
निकाली जायेगी आकर्षक झांकी :डीएम ने कहा है कि इस अवसर पर गांधी स्टेडियम में जन सरोकार से संबंधित विभागों यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, डीआरडीए, उत्पाद, पीएचइडी, बरौनी डेयरी, कृषि आदि विभागों की झांकियां निकाली जायेगी. मौके पर सभी जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जायेगा. सभी महादलित टोले में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. साथ ही यहां चश्मा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. झंडोत्तोलन टोला के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा 11.30 बजे पूर्वाह्न किया जायेगा.
फ्रेंडली क्रिकेट मैच का होगा आयोजन :गांधी स्टेडियम में 26 जनवरी को डेढ़ बजे अपराह्न से जिला प्रशासन एवं आम नागरिक एकादश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. शाम पांच बजे से जिला प्रशासन द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रमों की समय सारणी
9.00 बजे पूर्वाह्न में गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन
11.30 बजे पूर्वाह्न सभी महादलित टोले में ध्वजारोहण
1.30 बजे गांधी स्टेडियम में फ्रेंडली क्रिकेट मैच
05.00 बजे से जेएनवी विष्णुपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement