7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरदी घोटाले का हुआ खुलासा

रेलवे सेंट्रल डिपो गढ़हारा के औचक निरीक्षण में मामला उजागर हुआ डीआरएम ने दिया जांच का आदेश गढ़हारा : पूर्व -मध्य रेल के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने गुरुवार को बरौनी जंकशन समेत सेंट्रल भंडार डिपो गढ़हारा का औचक निरीक्षण किया. डीआरएम ने डिपो में जब लेखा पंजी और सामग्री वितरण पंजी की […]

रेलवे सेंट्रल डिपो गढ़हारा के औचक निरीक्षण में मामला उजागर हुआ
डीआरएम ने दिया जांच का आदेश
गढ़हारा : पूर्व -मध्य रेल के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने गुरुवार को बरौनी जंकशन समेत सेंट्रल भंडार डिपो गढ़हारा का औचक निरीक्षण किया. डीआरएम ने डिपो में जब लेखा पंजी और सामग्री वितरण पंजी की जांच की, तो घोटाले का मामला उजागर हुआ. उन्होंने डिपो की कार्यशैली पर असंतोष जताया.
परिसर में जंगल-झाड़ व गंदगी देख कर कार्यरत कर्मियों को फटकार लगायी. उन्होंने रेलकर्मियों को मिलने वाली वरदी के ब्योरे का भी जायजा लिया. वित्तीय वर्ष 2015-16 में भेजी गयी वरदी लेखा पंजी में डिस्ट्रीब्यूट दिखायी गयी, जबकि पता चला कि सोनपुर मंडल के कुछ विभागों को छोड़ अधिकतर विभाग में कार्यरत कर्मियों को वरदी नहीं मिली. जांच के दौरान लाखों रुपये का वरदी घोटाला सामने आया है. श्री अग्रवाल ने जांच का आदेश देते हुए दोषी कर्मियों के विरुद्ध कारवाई करने की बात कही.
इसके बाद उन्होंने गढ़हारा कोचिंग डिपो की जांच की. इस दौरान लाइट की कमी को पूरा करने का आदेश दिया. यूनियन के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव,केंद्रीय उपाध्यक्ष एनके मेहता,विकास सिन्हा, मनोज गोस्वामी, प्रमोद कुमार आदि ने साइकिल स्टैंड, शौचालय निर्माण आदि की मांग की. डीआरएम ने कोचिंग डिपो गढ़हारा में पौधारोपण किया. इसके बाद बरौनी कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया. मौके पर डॉ पीके सिंह,एइएन राम अवध सिंह यादव, डिपो अधीक्षक बीके झा,सुबोध सिंह,पंकज कुमार ,राकेश कुमार सहित मजदूर युनियन के नेता मौजूद थे. ज्ञात हो कि बीते करीब तीन वर्ष पूर्व इस डिपो के करोड़ों के स्क्रेप घोटाले की जांच पूरा भी नहीं हुई कि वरदी घोटाला उजागर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें