21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक पंचलाइट में दिखी ग्रामीण परिवेश की कहानी

बेगूसराय : बेगूसराय सक्रिय नाट्य संस्था द फैक्ट एंड कल्चरल सोसाइटी की नवीनतम प्रस्तुति फनीश्वरनाथ रेणु की कहानी पर आधारित व प्रवीण गुंजन द्वारा नाट्य रूपांतरित नाटक पंचलाइट की प्रस्तुति की गयी. पंच लाइट का निर्देशन बेगूसराय के युवा रंगकर्मी चंदन कुमार वत्स ने कुशलतापूर्वक किया. प्रस्तुत नाटक संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित था. […]

बेगूसराय : बेगूसराय सक्रिय नाट्य संस्था द फैक्ट एंड कल्चरल सोसाइटी की नवीनतम प्रस्तुति फनीश्वरनाथ रेणु की कहानी पर आधारित व प्रवीण गुंजन द्वारा नाट्य रूपांतरित नाटक पंचलाइट की प्रस्तुति की गयी. पंच लाइट का निर्देशन बेगूसराय के युवा रंगकर्मी चंदन कुमार वत्स ने कुशलतापूर्वक किया. प्रस्तुत नाटक संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित था. प्रस्तुत नाटक स्थापित सामाजिक ताना-बाना, ऊंच-नीच, जात-पात के

बीच गुजरती हुई प्रेमकथा की तरह है. छोटे वर्ग के लोग के गांव में एक पंचलाइट खरीद कर लाते हैं पर गांव के लोग उसे जलाना नहीं जानते हैं. इसी को केंद्र में रख कर कथाकार रेणु ने समाज में फैली समानता-असमानता एवं अमीरी-गरीबी को मुख्य विषय बनाया है. नाटक की पूरी प्रस्तुति गीत-संगीत व कलाकारों के

शानदार अभिनय से नाटक के कथावस्तु को जोरदार तरीके से दर्शकों के बीच रखा. दृश्य संरचना व प्रस्तुति की भाषा पूरी तरह से आंचलिक परिवेश रचती है. नाटक के प्रमुख किरदारों में चिंटू कुमार, खुशबू कुमारी, देवानंद सिंह, चंदन कुमार, लालबाबू कुमार, अभिजीत कुमार व रविन ने अपने चरित्र का सफलतापूर्वक निर्वहन किया. नाटक का उद्घाटन डीइओ दिनेश साफी, पूर्व मेयर संजय सिंह, प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, अनिल पतंग आदि ने किया. वहीं पूर्व विधायक स्व प्रमोद शर्मा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि पर उन्हें नमन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें