23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला की तैयारियों में जुट जाने का िकया आह्वान

चेरियाबरियारपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संकुल मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर में मानव शृंखला निर्माण को लेकर पंचायत संचालन समिति की बैठक मुखिया रिंकु देवी की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका के बालदीदी एवं शिक्षकों ने भाग लिया. उक्त बैठक […]

चेरियाबरियारपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संकुल मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर में मानव शृंखला निर्माण को लेकर पंचायत संचालन समिति की बैठक मुखिया रिंकु देवी की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका के बालदीदी एवं शिक्षकों ने भाग लिया. उक्त बैठक में पूर्व मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने 21 जनवरी के मानव शृंखला निर्माण को सफल बनाने के लिए सरकारी कर्मियों के साथ -साथ पंचायत कैबिनेट सदस्यों को भी तैयारियों में जुट जाने की अपील की. वहीं सदस्यों के द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी.

मुखिया ने अपने संबोधन में बिहार सरकार द्वारा की गयी पूर्ण शराबबंदी की सराहना करते हुए देश के अन्य राज्यों एवं वहां के शासन प्रशासन के लिए अपना बिहार प्रदेश को प्रेरणाश्रोत करार दिया.बैठक में प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सचिव शिवकुमार महतो, केआरपी शंभू महतो, वरीय प्रेरक राकेश रंजन उर्फ लालु ,सरपंच गुंजन देवी ,उपसरपंच विजय सिंह, पंसस राजेश सहनी, प्रधानाध्यापक अरुण भारती, वार्ड सदस्य सोहन पाठक सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक समाप्ति के बाद सभी सदस्यों द्वारा स्टेट हाइवे-55 के किनारे कतारबद्ध होकर मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया. संचालन शिक्षिका रीना राय ने की. मौके पर समन्वयक दीपक भारती संस्कृत हाई स्कूल के प्राचार्य नवीन चौधरी, राहुल कुमार ,मनीषा कुमारी, रणवीर कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें