बीहट : पीडि़त मानव की सेवा ही जिंदगी जीने का असली मकसद है. सेवा के इस कार्य को करने में आत्मसंतुष्टि होती है. उक्त बातें बरौनी प्रखंड अंर्तगत पिपरा देवस पंचायत के मालती में मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी भागीरथ झा ने कही. उन्होंने कहा कि सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.
शिक्षाविद शोभाकांत राय ने कहा कि यह पुनीत कार्य सराहनीय ही नहीं वरन अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणाश्रोत है. बरौनी प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष आमप्रकाश सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर पीडि़त की सेवा व सहायता करना असली मानवता है. उन्होंने आयोजक को इस कार्य के लिए बधाई दी. आगत अतिथियों का स्वागत अमृत कुमार मंडेश एवं दीपक झा ने किया. मौके पर दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस मौके पर उपेंद्र राय,रूपेश झा, रितेश कुमार, अभिनव कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मौके पर साधु-संतों को चूड़ा-दही का भोजन कराया गया.