Advertisement
दरवाजे पर पहुंची सरकार,लोगों में खुशी
सीएम यात्रा : पंचायत सरकार भवन व मिनी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का िकया उद्घाटन टोले में लगाये गये नल के साथ शौचालय का निरीक्षण किया विपिन कुमार मिश्र बेगूसराय : सुबह के 10 बजे सड़कों पर लोगों में उत्साह,चारों तरफ उत्सवी माहौल,अपने-अपने घरों के आगे हाथ में फूलों की पंखुड़ियां लिए लोगों का उत्साह […]
सीएम यात्रा : पंचायत सरकार भवन व मिनी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का िकया उद्घाटन
टोले में लगाये गये नल के साथ शौचालय का निरीक्षण किया
विपिन कुमार मिश्र
बेगूसराय : सुबह के 10 बजे सड़कों पर लोगों में उत्साह,चारों तरफ उत्सवी माहौल,अपने-अपने घरों के आगे हाथ में फूलों की पंखुड़ियां लिए लोगों का उत्साह यह साबित कर रहा था कि सरकार उसके दरवाजे पर दस्तक देने वाली है. बेगूसराय सदर प्रखंड का सूजा गांव और इसी पंचायत के वार्ड नंबर 16 महादलित टोला के लोगों के जेहन में कभी यह नहीं आ रहा होगा कि हम सरकार के पास नहीं वरन सरकार मेरे घर पर पहुंच कर मेरी सुधि लेने वाली है. अहले सुबह से लोग बेसब्री से सीएम की एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे थे.
पुष्प वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत:मुख्यमंत्री अपने निश्चय यात्रा के तहत शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अतिथि गृह से ठीक 10 बज कर 15 मिनट पर सूजा के लिए प्रस्थान किये.
सूजा पंचायत में जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला प्रवेश किया लोगों ने पुष्प वर्षा कर सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री का काफिला वार्ड नंबर 16 महादलित टोला निरीक्षण करने के लिए रवाना हुआ. सीएम के आते ही लोगों ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने उक्त टोले में लगाये गये जल-नल के साथ-साथ बनाये गये शौचालय का निरीक्षण किया. कई जगहों पर उन्होंने खुद नल चला कर पानी की जानकारी प्राप्त की. सीएम ने कई लोगों से सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान सीएम कई बार अधिकारियों को योजनाओं के कार्यों को लेकर निर्देशित करते रहे.
सूजा पंचायत के महादलित टोले में सात निश्चयों से संबंधित विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूजा पंचायत सरकार भवन पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया. ज्ञात हो कि सूजा में बड़े ही आधुनिक तरीके से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है. सीएम ने पंचायत सरकार भवन का अवलोकन किया. इसके बाद सीएम पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में ही सौर ऊर्जा संचालित मिनी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का भी उद्घाटन किया. ज्ञात हो कि घर-घर नल में जल सप्लाई करने के लिए उक्त जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया गया है.
जिसका लाभ इस पंचायत के लोगों को मिलेगा. सीएम ने इस दौरान सौर ऊर्जा संचालित मिनी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया. उद्घाटन के बाद सीएम सूजा पंचायत के 203 व्यक्तियों के बीच बासगीत परचा का भी वितरण किया. परचा मिलने के बाद कई लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement