14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शवों को देख बेहोश हुए परिजन

दुखद. पारिवारिक िववाद के बाद अपनी बच्ची के साथ घर से निकली थी महिला बीहट : सिमरिया गंगा घाट पर बुधवार की अहले सुबह महिला संग उसके दो बच्चों के डूबने की खबर से अफरा-तफरी मच गयी. बेटी को खोजने के क्रम में सिमरिया घाट पहुंचे समरथा -कल्याणपुर समस्तीपुर निवासी व महिला के पिता प्रमोद […]

दुखद. पारिवारिक िववाद के बाद अपनी बच्ची के साथ घर से निकली थी महिला

बीहट : सिमरिया गंगा घाट पर बुधवार की अहले सुबह महिला संग उसके दो बच्चों के डूबने की खबर से अफरा-तफरी मच गयी. बेटी को खोजने के क्रम में सिमरिया घाट पहुंचे समरथा -कल्याणपुर समस्तीपुर निवासी व महिला के पिता प्रमोद झा तथा माता हीरा देवी बेटी प्रियंका तथा नतनी मिठ्ठी और माही के शव को देखते ही पछाड़ खा कर गिर पड़े. उनके करुण विलाप से उपस्थित लोगों की आंखें भर आयी.
घटना के एक दिन पहले घर से निकली थी महिला : प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को पारिवािरक िववाद के बाद प्रियंका देवी अपने जुड़वां बच्चों के साथ किसी को बिना कुछ बताये घर से निकल गयी.
घर से समस्तीपुर और फिर ट्रेन से अहले सुबह सिमरिया घाट पहुंची थी. मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत की वार्ड सदस्या सीता देवी ने बताया कि सिमरिया घाट में उक्त महिला ने बच्चों को चाय-बिस्कूट खिलाया था और फोन पर किसी से बात करते हुए कह रही थी कि हम सिमरिया पहुंच गये हैं. अब हमारा लाश ही आकर ले जाना.
पांच साल पहले हुई थी शादी : मृतका प्रियंका के पिता प्रमोद झा तथा माता हीरा देवी ने बताया कि पांच साल पहले अपनी बेटी की शादी कुमरबाजितपुर ,पातेपुर वैशाली निवासी स्व बजरंगी मिश्रा के पुत्र बिट्टू झा से की थी. वह पहले मुंबई में सुलभ शौचालय में काम करता था . फिलवक्त निजी कंपनी में काम करने के सिलसिले में दरभंगा में रहता है. घर पर रह रही सास अक्सर उसके साथ मारपीट,गाली-गलौज करती थी. कई बार सामाजिक स्तर से बीच-बचाव व सुलह भी हुई थी. उन्होंने बताया कि चार जनवरी को उसकी बेटी मायके से ससुराल गयी थी.
आधा घंटे पहले आया होता तो मेरी बेटी जिंदा होती : प्रियंका के घर में नहीं होने की सूचना उसके पति ने उसके मायके वालों को दी थी. तब से उसके मायके वाले उसे खोजने के लिए परेशान थे लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ रहने के कारण कोई पता नहीं चल पाया.11जनवरी की सुबह जब प्रियंका ने फोन से सिमरिया में होने की बात पति को बताया तब हमलोग आनन-फानन में सिमरिया घाट पहुंचे. लेकिन तब तक वह अपने बच्चों के साथ पानी में डूब चुकी थी. हमलोगों को सिर्फ उसकी लाशें मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो लगा कि महिला अपने दोनों बच्चों को स्नान करने जा रही है. लेकिन जब तक उसके इरादे को समझ पाते वह गहरे पानी में चली गयी और देखते ही देखते डूब गयी. शव को निकालने के वक्त भी महिला ने अपनी एक बच्ची का हाथ पकड़ रखा था.बताया जाता है कि मृतका के कपड़े से बरामद नंबर के आधार पर घटना की जानकारी मृतका के पति को दिया गया किन्तु काफी देर इंतजार के बाद भी जब वह नहीं आया तब पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें