बेगूसराय : जिला प्रशासन व जिला परिवहन के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के आज दूसरे दिन बस स्टैंड में जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं दूसरे सत्र में परिवहन संघ के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी, चालक ने अपना विचार प्रकट किया. विचार गोष्ठी में मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार ने सड़क दुर्घटना
होने के कारण एवं स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही एवं जल्दबाजी के कारण सड़क दुर्घटना में हंसता-खेलता परिवार उजड़ जाता है. अध्यक्षता करते हुए परिवहन संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि बताया कि आतंकवादी हमला में जैसे शहीद सैनिक होते हैं तो परिवार उजड़ जाता है. वही क्षति सड़क दुर्घटना में परिवार को झेलना पड़ता है. परिवहन संघ के विष्णुदेव सिंह ने कहा कि सुरक्षा नियम को अपनाकर अपना तथा अपने परिवार की भलाई करें.