17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर आयोिजत हुआ कार्यक्रम

बेगूसराय : श्री गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव पर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित भारत लोक रंग महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक नाट्य महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन स्थानीय गांधी स्टेडियम बेगूसराय में दो-तीन जनवरी 2017 को किया गया. इसके अंतर्गत आयोजन के दूसरे और […]

बेगूसराय : श्री गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव पर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित भारत लोक रंग महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक नाट्य महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन स्थानीय गांधी स्टेडियम बेगूसराय में दो-तीन जनवरी 2017 को किया गया. इसके अंतर्गत आयोजन के दूसरे और अंतिम दिन तीन जनवरी को पहली प्रस्तुति तमिलनाडु से लोक नृत्य थेरूकुट्टू का मंचन वहां के लोक कलाकारों के द्वारा किया गया. महाभारत के द्रौपदी चीर हरण पर आधारित इस लोक नृत्य में लोक कलाकारों के आकर्षक वस्त्र विन्यास, विशेष रूप सज्जा, विशेष तरह के वाद्य यंत्रों के संगीत और नृत्य की भाव भंगिमा इस पूरे लोक नृत्य को अनोखा स्वरूप प्रदान कर रही थी.

दूसरी प्रस्तुति के रूप में सरायकेला, झारखंड के लोक कलाकारों द्वारा खरसांवा छउ नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें पर्यावरण और वन्य जीवों के संरक्षण पर आधारित नृत्य नाटिका शिकार एवं वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा जाने वाली पूजा विधि पर आधारित नृत्य नाटिका आरती को भी दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला. सागरिक राउत, संतोषी बिसई, तान्याश्री राउत, छवि बिसई, होनो लोथर, सागर हरमन, राकेश कुमार, नृत्य शंकर नंद एवं समूह के नायक दिलदार अंसारी द्वारा इस प्रस्तुति को स्थानीय वेशभूषा एवं लोक भावों ने जीवंतता प्रदान की. अंत में पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकता की ओर से भारत लोक रंग महोत्सव के राज्य संयोजक हरिशंकर गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मंच संचालन दीपक कुमार ने किया. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था में रविरंजन कुमार, अजय कुमार, सुमन, मनोज, धनराज, जद्दू, गंगाराम, छोटू एवं दिलीप, पिंटू ने भरपूर सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें