14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत

हादसा . विद्यालय जाने के क्रम में ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, परिजन बेहाल मंगलवार को सुजानपुर गांव में हुए हादसे के बाद विलाप करते परिजन. दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़. पीडि़त परिवार में मचा कोहराम गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कोरैय पंचायत अंतर्गत सुजानपुर गांव में मंगलवार के दिन ईंट लदे ट्रैक्टर की ठोकर […]

हादसा . विद्यालय जाने के क्रम में ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, परिजन बेहाल

मंगलवार को सुजानपुर गांव में हुए हादसे के बाद विलाप करते परिजन.
दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़.
पीडि़त परिवार में मचा कोहराम
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कोरैय पंचायत अंतर्गत सुजानपुर गांव में मंगलवार के दिन ईंट लदे ट्रैक्टर की ठोकर से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी .मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा कोरैय निवासी रामसेवक महतो की पुत्री थी जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भरने को लेकर गढ़पुरा स्थित विद्यालय जा रही थी. जिस क्रम में उन्हें सामने से आ रहे एक ईंट लदे ट्रैक्टर से ठोकर लगने के दौरान वह गिर गयी. इस दौरान गाड़ी के नीचे आने के दौरान कुचल जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे उठाकर इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की गयी लेकिन उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जानकारी के अनुसार मृत दीपा कुमारी गढ़पुरा स्थित प्रोजेक्टर आर एन एस बालिका उच्च विद्यालय गढ़पुरा की दशम वर्ग की छात्रा थी. घटना के बाद उनके परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल हैं
छह माह पूर्व ही हुई थी दीपा की शादी :जानकारी के अनुसार दीपा की शादी छह माह पूर्व शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव में हुई थी. जिसके बाद वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मायके में रुकी हुई थी .बताया गया कि दीपा के मां-बाप गुवाहाटी में रहते हैं .जो घटना के दिन यहां नहीं थे .घटना की सूचना परिजनों के द्वारा दे दी गयी थी. जिसके बाद से सभी लोग गमगीन है. इधर घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर गढ़पुरा थाना के अवर निरीक्षक शरमानंद यादव, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया शंभु झा स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान समेत आदि लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें