10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफदर हाशमी के शहादत दिवस पर हुई संकल्प सभा

सोमवार को संकल्प सभा में भाग लेते लोग. बीहट : आइएसएफ बरौनी अंचल के द्वारा मशहूर नाटककार सफदर हाशमी के 28 वें शहादत दिवस के अवसर पर एक संकल्प सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन शहीद स्मारक स्थल बीहट में किया गया. उनके तैल चित्र पर कलाकारों,छात्रों,बुद्धिजीवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं दो मिनट का […]

सोमवार को संकल्प सभा में भाग लेते लोग.

बीहट : आइएसएफ बरौनी अंचल के द्वारा मशहूर नाटककार सफदर हाशमी के 28 वें शहादत दिवस के अवसर पर एक संकल्प सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन शहीद स्मारक स्थल बीहट में किया गया. उनके तैल चित्र पर कलाकारों,छात्रों,बुद्धिजीवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं दो मिनट का मौन रख शोक प्रकट किया. अध्यक्षता ईशू वत्स ने की. इप्टा के पूर्व जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा सफदर हाशमी नुक्कड़ नाटक के जनक थे और समाज की ज्वलंत समस्याओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता के समक्ष रखते थे. हम उनकी विरासत को आगे भी जारी रखेंगे. छात्र नेता राकेश कुमार ने कहा कि सफदर हाशमी की भले हत्या कर दी गयी,
मगर आज भी वे अपने विचारों में हमारे बीच जिंदा हैं. छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि वे कविता, नुक्कड़ नाटक, नाटक, कहानी के माध्यम से आजीवन जनता को जागरूक करते रहे. आइएसएफ के छात्रों ने सफदर हाशमी की अधूरी लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रवीण वत्स और अमन शर्मा ने सफदर हाशमी की कविताओं का पाठ किया. मौके पर हर्ष, राजेश, प्रियांशु,बादल राज,गोलू,राजू,रौशन,रवि, रोहित समेत बडी तादाद में छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें