7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

आठ लोगों को किया गया नामजद दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के चिमनी से बरामद हुई थी भारी मात्रा में शराब बरौनी : एनएच 28 पर ईंट चिमनी भट्ठा से शराब बरामदगी मामले में फुलबड़िया थाना में शराब माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फुलबड़िया पुलिस ने बताया कि इस मामले में एसडीएस […]

आठ लोगों को किया गया नामजद

दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के चिमनी से बरामद हुई थी भारी मात्रा में शराब
बरौनी : एनएच 28 पर ईंट चिमनी भट्ठा से शराब बरामदगी मामले में फुलबड़िया थाना में शराब माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फुलबड़िया पुलिस ने बताया कि इस मामले में एसडीएस ईंट चिमनी भट्ठा के संचालक तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा निवासी सुजीत सिंह, अजीत सिंह, अंजनी कुमार, रूपेश कुमार, पिंटू कुमार, फुलबड़िया थाना क्षेत्र के शोकहारा निवासी मुन्ना मिश्रा, मालती गांव निवासी प्रभाकर राय उर्फ रूनझुन तथा बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी गाछी टोला निवासी मुंशी बाल कृष्ण सिंह सहित कुल आठ लोगों को नामजद किया गया है. शराब बरामदगी मामले में तीन-चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस तहकीकात कर रही है .गौरतलब है कि विगत 29 दिसंबर को रात में एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर एसडीएस ईंट चिमनी भट्ठा पर छापेमारी कर एक ट्रक सहित बिहार में प्रतिबंधित कुल 161 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद किया था. पुलिस ने लाखों रुपये के अंगरेजी शराब के साथ दो शातिर तस्कर गौड़ा तेघड़ा निवासी अजीत सिंह तथा असुरारी बरौनी निवासी बालकृष्ण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शराब की तस्करी में शामिल अन्य आरोपितों के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. शराब माफिया के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी से तस्करों में हड़कंप मच गया है. ज्ञात हो कि बेगूसराय पुलिस के द्वारा इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि शराब के विरोध में यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें