विरोध . कब्रिस्तान में ड्रम में स्पिरिट मिलने के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा
Advertisement
शव दफनाने को गड्ढा खोदने पर मिला ड्रम
विरोध . कब्रिस्तान में ड्रम में स्पिरिट मिलने के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा लोगों से जानकारी लेते मढ़ौरा एएसपी. तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर अल्पसंख्यक बस्ती के बगल में स्थित कब्रिस्तान में रविवार को अहले सुबह एक शव दफनाने के लिए खोदे जा रहे जमीन से एक हरे रंग के ड्रम मिला. […]
लोगों से जानकारी लेते मढ़ौरा एएसपी.
तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर अल्पसंख्यक बस्ती के बगल में स्थित कब्रिस्तान में रविवार को अहले सुबह एक शव दफनाने के लिए खोदे जा रहे जमीन से एक हरे रंग के ड्रम मिला. ड्रम देख सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये. शराब के ड्रम में 220 लीटर कच्चा स्पिरिट था. इसकी सूचना तरैया थानाध्यक्ष व एएसपी मढ़ौरा को दिया गया. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान व एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार कब्रिस्तान पहुंचकर मिट्टी में गड़े ड्रम को निकलवाया.
पवित्र स्थल कब्रिस्तान में शराब मिलने पर लोगों ने काफी हंगामा किया. एएसपी से लोगों ने शिकायत किया कि बगल में शराब का धंधा चलता है. स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बाद भी ध्यान नही दिया जाता है. जिसको लेकर ग्रामीण हंगामा कर रहे थे. एएसपी ने कहा कि शीघ्र शराब बेंचने वालों को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से 10 लीटर शराब व 16 हजार नकदी बरामद किया. छापेमारी में शराब व्यवसायी सपरिवार फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कब्रिस्तान में कच्चा स्पिरिट मिलने पर हंगामा : गलिमापुर कब्रिस्तान में एक ड्राम कच्चा स्प्रीट मिलने पर आक्रोशित लोगों ने कब्रिस्तान में शराब छुपाकर रखे जाने की निंदा किया है. अवकाश प्राप्त शिक्षक मो. जब्बार,पूर्व बीडीसी मो.जलील शाह,नेसाब आलम,असगर अली समेत दर्जनों लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग किया है.
पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया : कब्रिस्तान में कच्चा स्पिरिट मिलने के बाद पुलिस ने त्वतरित करवाई करते हुए कब्रिस्तान के बगल में स्थित सुमेर राम के घर छापेमारी कर 10 लीटर कच्चा स्पिरिट बरामद किया. शराब बेंचकर रखे 16 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है. छापेमारी के दौरान परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये.
पुलिस ने दो को किया नामजद : कब्रिस्तान में बरामद शराब के मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति को नामजद किया है.गलिमापुर गांव निवासी सुमेर राम व अजय मांझी को नामजद किया गया है.पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कब्रिस्तान में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई कार्य चल रहा है : चैनपुर पंचायत के इस कब्रिस्तान में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. वही रविवार को सुबह एक व्यक्ति के निधन हो गया. शव को दफनाने के लिए मिट्टी की खोदाई करने के दौरान ड्राम दिखा. उसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement