Advertisement
दुकान-गोदाम बना वसूल रहे किराया
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड में फलमंडी से लेकर आरकेसी हाइ स्कूल तक सड़क के किनारे की सरकारी जमीन पर जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. कॉलेज रोड में सरकारी जमीन हड़पने के लिए असामाजिक लोगों में होड़ मची है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस की […]
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड में फलमंडी से लेकर आरकेसी हाइ स्कूल तक सड़क के किनारे की सरकारी जमीन पर जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है.
कॉलेज रोड में सरकारी जमीन हड़पने के लिए असामाजिक लोगों में होड़ मची है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस की सांठ-गांठ से दबंगों ने बरौनी कॉलेज रोड में सरकारी जमीन हड़प कर खुलेआम आशियाना बना लिया है. इतना ही नहीं प्रशासन से बेखौफ होकर दबंग लोग सरकारी जमीन पर अवैध दुकान व गोदाम बना कर खुलेआम मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं. आलम यह है कि घर के सामने की सरकारी जमीन पर लगभग सभी लोगों ने प्रशासन को नजराना थमा कर अवैध कब्जा कर लिया है.सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लोग खुलेआम आटा चक्की, ट्रांसपोर्ट, मोटर गैरेज, कोचिंग सेंटर, चाय-नाश्ते आदि की दुकान भाड़े पर लगाकर सरकार को लाखों रुपये राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं. कॉलेज रोड बरौनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर कई बार दो गुटों के बीच हिंसक झड़प भी हो चुकी है. प्रशासन की लापरवाही के कारण बरौनी कॉलेज रोड में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है
कांग्रेसी नेता सह ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने जिलाधिकारी बेगूसराय और तेघड़ा के एसडीओ को लिखित रूप से शिकायत कर कॉलेज रोड बरौनी में सरकारी जमीन को अतिक्र मण मुक्त कर दबंग भू-माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. एसडीओ राकेश कुमार झा ने बताया कि कांग्रेसी नेता संजय सिंह की शिकायत के आलोक में तेघड़ा के अंचल अधिकारी और फुलबड़िया पुलिस को घटनास्थल की जांच के उपरांत दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में अंचल अधिकारी और फुलबड़िया पुलिस को अनुमंडल कार्यालय से पत्रांक संख्या 829/16 के तहत आदेश पत्र निर्गत किया गया है. एसडीओ ने कहा कि इस मामले में फुलबड़िया पुलिस को सरकारी जमीन अतिक्र मण करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement