21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को दिया गया रसोई गैस का कनेक्शन

पहल. सबदलपुर पंचायत के लाभुकों को िमला लाभ साहेबपुरकमाल : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान की योजना है. प्रधानमंत्री ने रसोई में एलपीजी पहुंचाने की जो योजना शुरू की है इससे महिलाएं काफी गर्व महसूस कर रही हैं. बुधवार को सबदलपुर पंचायत के लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन ,गैस सिलिंडर,रेगुलेटर ,स्टोव […]

पहल. सबदलपुर पंचायत के लाभुकों को िमला लाभ

साहेबपुरकमाल : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान की योजना है. प्रधानमंत्री ने रसोई में एलपीजी पहुंचाने की जो योजना शुरू की है इससे महिलाएं काफी गर्व महसूस कर रही हैं. बुधवार को सबदलपुर पंचायत के लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन ,गैस सिलिंडर,रेगुलेटर ,स्टोव आदि समान का वितरण करते हुए सबदलपुर पंचायत की मुखिया गीता देवी ने उक्त बातें कही.उन्होंने महिला लाभुकों को गैस उपयोग का सुरक्षित उपाय बताते हुए कहा कि जलते हुए स्टोव को चूल्हा से ऊपर रखना चाहिए.
गैस रिसाव का आभास होने पर सभी खिड़की दरवाजा को खोल देना चाहिए .मल्हीपुर कचहरी के प्रांगण में आयोजित गैस कनेक्शन वितरण समारोह में मुखिया ने लाभुक महिलाओं को घर में शौचालय निर्माण करने और खुले में शौच के बजाय घर में बने शौचालय का उपयोग करने का आह्वान किया. मौके पर मधु मोनिका गैस एजेंसी के कर्मी सुरेंद्र कुमार निर्मल ,पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
बुधवार को सबदलपुर पंचायत के लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरित करते अतिथि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें