14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम क्षेत्र में अलाव की हुई व्यवस्था

बेगूसराय : नगर निगम के विभिन्न वार्डों में गरीबों की सुविधा एवं उसके जान की रक्षा के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. नगर निगम के ज्ञापांक 2477/16 के तहत निर्गत आदेश के आलोक में खातोपुर, चांदनी चौक, काली स्थान, श्रीकृष्ण चलंतिका, सदर अस्पताल, हीरालाल चौक, कचहरी रोड, […]

बेगूसराय : नगर निगम के विभिन्न वार्डों में गरीबों की सुविधा एवं उसके जान की रक्षा के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. नगर निगम के ज्ञापांक 2477/16 के तहत निर्गत आदेश के आलोक में खातोपुर, चांदनी चौक, काली स्थान, श्रीकृष्ण चलंतिका, सदर अस्पताल, हीरालाल चौक, कचहरी रोड, रिक्शा बस पड़ाव, रैन बसेरा एवं पावर हाउस चौक पर सफाई निरीक्षक प्रभारी अजय कुमार सिन्हा, राजेश पासवान, तीन सफाई मजदूर के द्वारा अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगा.

चौक-चौराहे पर अब तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था : बखरी. बीते एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की तरफ से अब तक किसी भी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेश पासवान ,मोहनपुर पंचायत के उपमुखिया रामकुमारी देवी ,उपप्रमुख अमति कुमार देव, घाघरा मुखिया सूर्यकांत पासवान ,बागवन मुखिया रामप्रयाग राय, आदि ने बताया कि क्षेत्र के लोग ठंड से काफी परेशान हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.
प्रशासन की तरफ से एक भी जगह अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है , पूछे जाने पर सीओ विक्रम भाष्कर झा ने बताया कि अलाव के लिए राशि आवंटन हो चुका है. जल्द ही चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें