बछवाड़ा : भरौल गांव में बुधवार के दिन सुभाष कुमार ईश्वर कंगन के द्वारा 48वां कंगन दिव्य ज्योति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में तीन सौ चालीस मरीजों की आंख की जांच की गयी. इसमें नब्बे लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए पटना स्थित साईं लायंस नेत्रालय अस्पताल पटना के लिए बस से रवाना किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी कंगन ने कहा कि हमारा उद्देश्य बेगूसराय जिले से मोतियाबिंद एवं आंख के रोगों से मुक्त कराना है.
साथ ही रोगियों के बीच मुफ्त दवाएं,विटामिन की बोतलें,प्रोटीन पाउडर भी वितरित की गयी. मौके पर समाजसेवी रमाकांत ईश्वर,विजय कुमार ईश्वर,संजीत कुमार मुन्ना जी,फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप जी, डाॅ.अभिषेक कुमार,अभिलाष कुमार,राजीव कुमार आदि मौजूद रहे. कंगन दिव्य ज्योति शिविर द्वारा चलाया गये कार्य में जिले के विभिन्न गांवों से बीते दो साल में लगभग 4500 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नयी रोशनी प्रदान की है. साथ ही 23000 रोगियों की जांच कर दवा दिया गया. इस वर्ष कंगन दिव्य ज्योति शिविर द्वारा कुल पांच हजार मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है.