21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशनकारियों को देखने के लिए पहुंचे विधान पार्षद

उन्होंने कहा, इस मसले पर विधान परिषद में आवाज उठायी जायेगी बेगूसराय(नगर) : शिक्षा में गुणवत्ता सुधार, एचएम घोटाला के आरोपित पर कार्रवाई को लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार सातवें दिन आमरण अनशन जारी रखा गया.अनशनकारी संजय बंधू,अरुण कुमार,आशीष कुमार अंशु,पुरुषोत्तम प्यारे और घनश्याम देव की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. […]

उन्होंने कहा, इस मसले पर विधान परिषद में आवाज उठायी जायेगी

बेगूसराय(नगर) : शिक्षा में गुणवत्ता सुधार, एचएम घोटाला के आरोपित पर कार्रवाई को लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार सातवें दिन आमरण अनशन जारी रखा गया.अनशनकारी संजय बंधू,अरुण कुमार,आशीष कुमार अंशु,पुरुषोत्तम प्यारे और घनश्याम देव की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों का हाल-चाल लिया.श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.पूरे सूबे में शिक्षा के स्तर में गिरावट आयी है.भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी पर अविलंब कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.उन्होंने कहा इस मसले पर विधान परिषद में आवाज उठाया जायेगा.विधान पार्षद ने इस बात के लिए आक्रोश जताया कि कुछ लोग इसे जातीय रंग देने पर तुले हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरोध में जोरदार आवाज उठायी जायेगी. उन्होंने इस मामले पर जिलाधिकारी से उनके आवास पर जाकर बात की. जिलाधिकारी ने परिषद् के सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फोन पर सभी अनशनकारियों का हालचाल लिया.वहीं विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार अनशनकारियों के समर्थन में बेगूसराय आ रहे हैं.वहीं अनशन स्थल पर अजित चौधरी, मिलन कुमार, ऋषभ कुमार,विलास,आशीष ,रामप्रकाश,अंकुर गौतम,राहुल,गौरव,मिलेंद्र सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें