21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों को बांटी ट्राइसाइकिल

बेगूसराय : शनिवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बेगूसराय एवं बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय द्वारा गांधी स्टेडियम में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसुफ, वरीय उप समाहर्ता रमेंद्र कुमार एवं श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम […]

बेगूसराय : शनिवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बेगूसराय एवं बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय द्वारा गांधी स्टेडियम में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसुफ, वरीय उप समाहर्ता रमेंद्र कुमार एवं श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा चलाये जा रहे दिव्यांगों को दिये जाने वाले विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी तथा नि:शक्त सफल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित की.

जिसमें चयनित विकलांग लाभार्थियों के बीच श्रवण यंत्र 19, ट्राइसाइकिल 20 एवं एक व्हील चेयर का वितरण किया. उद्घाटन पूर्व गांधी स्टेडियम रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी सहायक निदेशक रमेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग जनों के बीच राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत नि:शुल्क, कृत्रिम उपकरण तथा ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी आदि प्रदान किया जाता है.

उन्होंने लाभ लेने के लिए विकलांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो तथा वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होने की बात कही. रमेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री नि:शक्त स्वरोजगार ऋण योजना के अंतर्गत विकलांग जनों को स्व व्यवसाय के लिए अधिकतम डेढ़ लाख रुपये पांच प्रतिशत सूद पर राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाने की बात बतायी. बिहार नि:शक्ता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग जनों को 400 रुपये प्रति माह प्रदान किये जाने की बात बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें