एसपी से मिलने पहुंचा पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल.
Advertisement
व्यवसायी हत्याकांड को ले निगम की बैठक स्थगित
एसपी से मिलने पहुंचा पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल. एसपी से मिला पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल बेगूसराय(नगर) : पूर्व पार्षद पूजा देवी के पति व्यवसायी विपिन साह की हत्या को लेकर बुधवार को बेगूसराय नगर निगम की बैठक शुरू होते ही स्थगित हो गयी. ज्ञात हो कि पूर्व से ही नगर निगम बोर्ड की बैठक आहूत की गयी […]
एसपी से मिला पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल
बेगूसराय(नगर) : पूर्व पार्षद पूजा देवी के पति व्यवसायी विपिन साह की हत्या को लेकर बुधवार को बेगूसराय नगर निगम की बैठक शुरू होते ही स्थगित हो गयी. ज्ञात हो कि पूर्व से ही नगर निगम बोर्ड की बैठक आहूत की गयी थी. जिसके तहत महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त समेत अधिकांश पार्षद व पदाधिकारी बैठक के लिए नगर निगम के सभागार में उपस्थित हुए. बैठक महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई. पूर्व मेयर संजय सिंह ने पूर्व पार्षद पति की हत्या को लेकर बैठक में शोक व्यक्त करते हुए बैठक को स्थगित करने का प्रस्ताव दिया.
इसके बाद सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए बैठक स्थगित कर एसपी से मिलने के लिए नगर निगम के सभागार से रवाना हो गये. महापौर के नेतृत्व में सभी पार्षद एसपी कार्यालय पहुंचे और उनसे मुलाकात की.उपस्थित पार्षदों ने व्यवसायी हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी,बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने, आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
एसपी ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि व्यवसायी हत्याकांड में आठ लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें दो की गिरफ्तारी हो गयी है. शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मौके पर उप मेयर राजीव रंजन,पूर्व मेयर संजय सिंह, निगम पार्षद रामविलास सिंह,दासो पासवान, पिंकी देवी, मंजु गुप्ता, सुनीता पायल,गौतम राम, आनंद कुमार समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement