नगर थाना क्षेत्र के ऊल हाउस के पास अपराधियों ने मारी गोली
Advertisement
पूर्व निगम पार्षद के पति की हत्या, पुलिस कर रही कैंप
नगर थाना क्षेत्र के ऊल हाउस के पास अपराधियों ने मारी गोली बेगूसराय(नगर). नगर थात्रा क्षेत्र के मेन रोड स्थित ऊल हाउस गली में रविवार की शाम सात बजे हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व निगम पार्षद पूजा देवी के पति विपिन साह की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक बाजार में ही पोपुलर […]
बेगूसराय(नगर). नगर थात्रा क्षेत्र के मेन रोड स्थित ऊल हाउस गली में रविवार की शाम सात बजे हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व निगम पार्षद पूजा देवी के पति विपिन साह की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक बाजार में ही पोपुलर कम्युनिकेशन नाम से दुकान चलाता था. बताया जाता है कि विपिन साह के मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन किया और उससे कुछ कामवश मेन रोड ऊल हाउस वाली गली में आने को कहा. जिसके बाद विपिन साह अपनी बाइक से वहां पहुंचा.
उसके पहुंचते ही पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली लगते ही विपिन साह ने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये. गोलीबारी की आवाज सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राजेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष अली साबरी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. एसपी रंजीत कुमार के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम को लगाया गया है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का वातावरण बना हुआ है. मेन रोड में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. ज्ञात हो कि मृतक विपिन साह की पत्नी पूजा देवी वार्ड नंबर 29 बाघा से पूर्व में पार्षद रह चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement