बेगूसराय : शहीद सुखदेव समन्वय समिति के तत्वावधान में देश के तीन महान हस्तियों की जयंती संयुक्त रूप से मनायी गयी. 19 नवंबर को देश के महान देश भक्त महारानी लक्ष्मीबाई, पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी एवं विश्वविख्यात पहलवान दारा सिंह का जन्म हुआ था. समिति ने इन तीनों महान आत्माओं को याद कर संयुक्त रूप से जयंती मनायी.
समारोह में उप मेयर राजीव रंजन ने देश के लिये शहीद दो देशभक्त महिला को जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शत-शत नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने आयोजन कर्ता की सराहना की. मौके पर फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, शिक्षक रामबहादुर सिंह, शहीद सुखदेव समन्वय समिति के सचिव सुनीता देवी, ललिता देवी, भावना कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की.