कई शाखाओं में दो दिनों से नहीं है राशि
Advertisement
सड़क जाम करते आक्रोशित लोग
कई शाखाओं में दो दिनों से नहीं है राशि साहेबपुरकमाल : बिहार ग्रामीण बैंक पंचवीर शाखा में विगत दो दिनों से राशि का अभाव है और आमलोगों को राशि का भुगतान ठप है. जिससे लोगों में आक्रोश है. सनहा के राजीव,पंचवीर के ललन आदि ने बैंक के रवैये पर रोष प्रकट किया है. इन लोगों […]
साहेबपुरकमाल : बिहार ग्रामीण बैंक पंचवीर शाखा में विगत दो दिनों से राशि का अभाव है और आमलोगों को राशि का भुगतान ठप है. जिससे लोगों में आक्रोश है. सनहा के राजीव,पंचवीर के ललन आदि ने बैंक के रवैये पर रोष प्रकट किया है. इन लोगों का कहना है कि क्षेत्र के किसान ,व्यवसायी एवं अन्य जरूरतमंद लोग बैंक में रुपया निकासी को लेकर आते हैं . दो दिनों से बैंक में राशि भुगतान नहीं होने से लोग परेशान हो रहे है. बैंक में सिर्फ पांच सौ और एक हजार का पुराना नोट जमा हो रहा है .रुपया बदलने का भी काम भी नहीं हो रहा है.लोगों ने बैंक के उच्चाधिकारी से अविलंब रुपया उपलब्ध कराने, जरूरतमंद खाताधारी को रुपया का भुगतान शुरू करने की मांग की है.बैंक प्रबंधक का कहना है कि गुरुवार की शाम तक राशि उपलब्ध हो जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement