बेगूसराय : बिजली विभाग के द्वारा दोहरा मापदंड अपनाने एवं बिजली में गड़बड़ी के खिलाफ अभाविप द्वारा गुरुवार को बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और जम कर नारेबाजी की. मौके पर सप्लाई एसडीओ धनंजय कुमार एवं प्रोजेक्ट एसडीओ संतोष कुमार का घेराव किया. इसका नेतृत्व पूर्व नगर मंत्री अजय कुमार ने किया.
इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी एवं वरिष्ठ छात्र नेता आशीष कुमार अंशु ने कहा कि विद्युत विभाग आम जनता को ज्यादा बिजली बिल रहने पर उनका कनेक्शन काट देती है. वहीं सरकारी ऑफिस में लाखों रुपये बिजली बिल बकाया है. इन लोगों ने कहा कि बीपी स्कूल के छात्रावास के नाम पर बिजली आपूर्ति होती है. लेकिन बिजली बिल डीइओ के नाम से आता है. बिजली बिल प्राचार्य के नाम से आना चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए.