10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निकांड में चार घरों सहित लाखों की संपत्ति राख

अग्निकांड में बेघर हुए पीड़ित. नीमाचांदपुरा : डंडारी प्रखंड क्षेत्र की दक्षिणी कटरमाला पंचायत के सुघरन गांव में रविवार की रात ढिबरी गिरने से लगी आग में चार घरों सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार स्व रामसरोवर पासवान के घर में पहले आग लगी. घरवालों की नींद खुली, तो शोर मचाना शुरू […]

अग्निकांड में बेघर हुए पीड़ित.

नीमाचांदपुरा : डंडारी प्रखंड क्षेत्र की दक्षिणी कटरमाला पंचायत के सुघरन गांव में रविवार की रात ढिबरी गिरने से लगी आग में चार घरों सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार स्व रामसरोवर पासवान के घर में पहले आग लगी. घरवालों की नींद खुली, तो शोर मचाना शुरू कर दिया. जब तक आस-पास के लोग पहुंचते, तब तक आग की लपटों ने पड़ोसी गंगा पासवान, रंजीत पासवान व नागेश्वर पासवान के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घर में रखा सारा सामान, कपड़े, नकदी, अनाज आदि सब कुछ जल कर बरबाद हो गया.
उल्लेखनीय है कि स्व रामसरोवर पासवान की पुत्री बंटी कुमारी की शादी अगले सप्ताह होनी थी. पांच सौ एवं हजार नोट बंद होने के कारण शादी की तिथि निर्धारित नहीं हुई थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. शादी में खर्च हेतु नकदी व गहने बना कर रखे गये थे. बीती रात हुए अग्निकांड में शादी के लिए जुटाये गयी सारी सामग्री आग की भेंट चढ़ गयी. सोमवार को सूचना मिलते ही जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार सुघरन गांव पहुंचे और पीड़ितों से मिल कर ढाढ़स बंधाया और इसकी सूचना डंडारी सीओ और बीडीओ को दी. साथ ही उन्होंने पीड़ितों को राहत सामग्री अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें