बेगूसराय(नगर) : 20 नवंबर को ग्रीन साइक्लोथन के जरिये साइकिल यात्रा का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें ग्रीन साइक्लोथ के संरक्षण महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को कहीं. उन्होंने कहा की ग्रीन साइक्लोथन का आयोजन पिछले तीन साल से किया जा रहा है. 20 नवंबर को गांधी स्टेडियम में सुबह सात बजे पांच किलोमीटर की साइकिल यात्रा का आयोजन किया जायेगा. ग्रीन साइक्लोथन के जरिये साइकिल यात्रा करने का मकसद पर्यावरण के प्रति लोगाें के जागरूक करना है.बेगूसराय को ग्रीन सिटी बनाने के संकल्प के साथ इस ग्रीन साइक्लोथन का आयोजन हो रहा है.
21 फरवरी को भागलपुर में भी इस साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया था.
मेयर ने कहा कि लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है और शहर में कम दूरी पर चलने के लिए साइकिल को उपयोग में लायें.वहीं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ग्रीन साइक्लोथन आयोजक समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि इस साइकिल यात्रा की शुरुआत बेगूसराय जिले से की गयी थी और आज बिहार के कई जिले में इसकी शुरुआत हो चुकी है. साइकिल यात्रा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर में मार्केट, हरहर महादेव चौक होते हुए बीएमपी तक 5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. प्रेस वार्ता में नगर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन,शंभु कुमार,विकास विद्यालय के निदेशक राजिकशोर प्रसाद,फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप,डॉ मुरारी मोहन, प्रभाकर राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.