बीहट : आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम के पावन तट पर कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती में शनिवार को यजमानों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट की तर्ज पर काशी के पंडितों की गंगा स्तूति व शिव तांडव तथा अन्य भजनों पर की जा रही महाआरती के समय गंगा तट की छटा देखते ही बन रही है. जिसे देख-सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं. यजमानों में सपत्नीक बीटीपीएस के महाप्रबंधक अरुण कुमार सिंह,
बेगूसराय जिला रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय मंगोटिया,पत्नी अंजू मंगोटिया, दिनेश टिबरेबाल, महेश मंगोटिया समेत अन्य रोटेरियन,डॉ पंकज अग्रवाल, आर्यभट्ट शिक्षण संस्थान की छात्राओं तथा विकेश एवं उनकी धर्मपत्नी गंगा महाआरती के दौरान उपस्थित थे. वहीं इस मौके पर कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन, संयोजक संजय कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार अमर, सचिव भूमिपाल राय, आभा सिंह, उमेश मिश्र आिद थे.