बेगूसराय : थाना क्षेत्र के छतौना निवासी अखबार विक्रेता (हॉकर) सिकंदर सिंह (42 वर्ष) की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि हर रोज की तरह रविवार की सुबह सिकंदर सिंह अपनी साइकिल से अखबार बेचने के लिए निकले थे. इसी क्रम में नावकोठी थाना क्षेत्र के शंकर चौक तथा बेगमपुर चौक के बीच चाय की दुकान के पास सुनसान जगह पर अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधी सिकंदर को चार गोलियां मार कर फायरिंग करते हुए भाग निकले. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. फायरिंग की आवाज गांव तक पहुंची, तो लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. लोगों ने जब मृत पड़े सिकंदर सिंह को देखा, तो इसकी सूचना थाना व परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, सहायक