मटिहानी : बिहार ग्रामीण बैंक मटिहानी के विरुद्ध छह सूत्री मांगों को लेकर शिव शक्ति महिला महासंघ मटिहानी की महिलाओं ने मटिहानी रेफरल अस्पताल के समीप बेगूसराय और शाम्हो मुख्य मार्ग को घंटो तक जाम कर दिया. महासंघ के संयोजक राजीव कुमार ने कहा कि गरीबों का बचत शाखा खोलने में पांच सौ रुपये जमा के लिये बैंक बाध्य करती है.
इस परंपरा को अविलंब बंद किया जाय. ऋण आवेदन पत्र जमा करने पर प्राप्ति रसीद नहीं दिया जाता है. छात्र नेता निशांत कुमार ने कहा कि भूमिहीन किसानों को भी केसीसी देने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं अन्य सरकारी योजना के तहत ऋण दिया जाय. ग्राहकों से सम्मानपूर्वक वार्ता की जाय. इस मौके पर बेबी देवी, सुनैना देवी, सुधा देवी, उर्मिला देवी, रामदुलारी देवी, संजय चौधरी, बैजनाथ साह आदि उपस्थित थे.