14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट जमा करने को लगी रही भीड़

बछवाड़ा के किसी बैंक में नहीं आये नये नोट बछवाड़ा : सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोट अमान्य किये जाने के बाद गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में पुराने नोट बदलने के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. ग्राहकों को रुपया बदलने के लिए दिन भर अफरा -तफरी का […]

बछवाड़ा के किसी बैंक में नहीं आये नये नोट

बछवाड़ा : सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोट अमान्य किये जाने के बाद गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में पुराने नोट बदलने के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. ग्राहकों को रुपया बदलने के लिए दिन भर अफरा -तफरी का माहौल रहा. यूको बैंक बछवाड़ा,रानी फतेहा,ग्रामीण बैंक बछवाड़ा,रानी समेत अन्य बैंक में नये नोट नहीं आये थे. बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा पुराने एक सौ,पचास व दस के नोट बदले गये. हालांकि ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी बैंकों में काउंटर बढ़ा दिये गये थे. ग्राहकों की ज्यादा संख्या को लेकर बैंककर्मी भी दिन भर परेशान रहे. गोविंदपुर तीन पंचायत के समसीपुर निवासी रघुपति राय ने बताया की हमलोगों को अभी खेती का समय है.खेती में खाद-बीज के लिए अनाज बेचना पड़ता है.
उसी रुपये से परिवार का भरण-पोषण के साथ खेती करते हैं. कल से पांच सौ रुपये का नोट लेकर घूम रहे हैं कोई भी दुकानदार खाद -बीज या अन्य सामान नहीं दे रहा है. वहीं यूको बैंक बछवाड़ा में अरवा गांव निवासी महिला शकुंतला देवी ने बताया कि 10 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार दो दिनों से बीमार है दलसिंहसराय में इलाज के दौरान डॉक्टर की दवा से लेकर जांच में, हजारों रुपये का खर्च है जबकि बैंक द्वारा मात्र चार हजार रुपया ही बदला जा रहा है .उन्होंने बताया की सहयोगियों से मांगने पर भी सभी एक ही बात करते हैं. पुराने नोट है बदलने पर देंगे. यूको बैंक रानी के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि बैंक में अभी नये नोट नहीं आया है ग्राहकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गयी है . बैंककर्मियों के द्वारा बैंक अवधि समय के बाद भी ग्राहकों को सुविधा दी जायेगी.
जरूरी कामों पर पड़ रहा असर : तेघड़ा. पांच सौ एवं एक हजार रुपये के नोट केंद्र सरकार द्वारा अमान्य घोषित किये जाने से वैवाहिक समारोहों से लेकर चिकित्सा तक में खलल पड़ने लगा है. जिस घर में बेटी की शादी की निर्धारित तिथि निकट है. उस घर में सरकारी निर्णय से हड़कंप मच गया है.
ज्वेलरी व्यवसायी ,कपड़ा व्यवसायी, टेंट वाले, हलवाई नोट लेने से इनकार कर रहे हैं. किसानों को खाद, बीज नहीं मिल रहा है. तेघड़ा के कतिपय व्यवसायी लोगों की लाचारी का नजायज फायदा उठा रहे हैं. निजी विद्यालयों व प्रतियोगिता परीक्षाओं की फीस जमा करने में विद्यार्थियों को कठिनाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें