नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के दलित बस्ती में मंगलवार की रात्रि दो पक्षो में हुए जमकर मारपीट में दोनों पक्षो ने खैरा थाना प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में डुमरी पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी पर भी मारपीट में आरोपित किया गया. पहला पक्ष मुखिया पुत्र मनीष कुमार ने उक्त गांव के हरेराम हरिजन, रविकांत उर्फ मुनमुन, लालू राम, सुनील शंकर राम, ब्रजभूषण राम वही दूसरा पक्ष मुखिया के प्रतिद्वंदी ललिता कुंवर ने मुखिया प्रमिला देवी,
मुखिया पति जवाहर लाल मांझी, मुखिया पुत्र मनीष कुमार, नीतीश कुमार, अर्जुन मांझी आदि पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट के आवेदन में कही गयी गयी है.