21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरा में मारपीट की प्राथमिकी हुई दर्ज

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के दलित बस्ती में मंगलवार की रात्रि दो पक्षो में हुए जमकर मारपीट में दोनों पक्षो ने खैरा थाना प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में डुमरी पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी पर भी मारपीट में आरोपित किया गया. पहला पक्ष मुखिया पुत्र मनीष कुमार ने उक्त […]

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के दलित बस्ती में मंगलवार की रात्रि दो पक्षो में हुए जमकर मारपीट में दोनों पक्षो ने खैरा थाना प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में डुमरी पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी पर भी मारपीट में आरोपित किया गया. पहला पक्ष मुखिया पुत्र मनीष कुमार ने उक्त गांव के हरेराम हरिजन, रविकांत उर्फ मुनमुन, लालू राम, सुनील शंकर राम, ब्रजभूषण राम वही दूसरा पक्ष मुखिया के प्रतिद्वंदी ललिता कुंवर ने मुखिया प्रमिला देवी,

मुखिया पति जवाहर लाल मांझी, मुखिया पुत्र मनीष कुमार, नीतीश कुमार, अर्जुन मांझी आदि पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट के आवेदन में कही गयी गयी है.

बताते चले की मंगलवार को देर रात्रि वर्तमान मुखिया व हरे मुखिया के समर्थकों में जमकर पुरानी आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हुई थे. जिसका इलाज स्थानिक प्राथमिकी केंद्र में व सदर अस्पताल इलाज चल रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को अपने हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपित अभी फरार चल रहे है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें